ललितपुर, नवम्बर 14 -- जनपद में पूर्वदशम व दशमोत्तर छात्रवृत्ति के 8335 आवेदन लंबित होने पर जिलाधिकारी सत्यप्रकाश का पारा चढ़ गया। उन्होंने सम्बंधित प्रधानाचार्यों व विद्यालय प्रबंधकों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण तलब लिया और कहा कि यदि विद्यार्थियों को योजना का लाभ नहीं मिला तो जिम्मेदारों के खिलाफ एफआईआर होगी। समीक्षा के दौरान कई विद्यालयों में बड़ी संख्या में आवेदन लम्बित पाये गए। जिनमें जय मां पठा देवी यूएमवी पठा महरौनी विद्यालय, राजकीय इण्टर कॉलेज जखौरा, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज तालबेहट, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज ललितपुर, राजकीय इण्टर कॉलेज ललितपुर, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज ललितपुर टाउन, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज महरौनी, सरदार पटेल अम्बेडकर बालिका इण्टर कॉलेज खितवांस, सरस्वति मंदिर इण्टर कॉलेज मड़ावरा मुख्य रूप से शामिल है...