सहारनपुर, जुलाई 27 -- सहारनपुर। समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा को नकलविहीन व शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष बंसल ने 26 जुलाई को जूम मीटिंग कर सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। 56 परीक्षा केंद्रों पर 25056 अभ्यार्थी परीक्षा देंगे। डीएम ने यूपीएसआरटीसी एवं परिवहन विभाग को प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त बस फेरे लगाने तथा ऑटो और ई-रिक्शा चालकों से परीक्षार्थियों को केंद्रों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी से निगरानी होगी। शनिवार को डीएम व एसएसपी ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। परीक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी अधिकारियों को पारदर्शिता, समयबद्धता व सजगता से कार्य करने के निर्दे...