सीतापुर, जून 26 -- सीतापुर, संवाददाता। घर से सब्जी बेचने निकला युवक दो महीना पहले गायब हो गया। खोजबीन के बाद परेशान परिजन बेटे की तलाश के लिए कोतवाली के चक्कर काटकर थक चुकी है लेकिन अब तक खोजना तो दूर पुलिस ने गुमशुदगी भी दर्ज नहीं की है। जन्नतुन निशा पत्नी मो. अय्यूब मोहल्ला शेख सरायं कजियारा थाना कोतवाली नगर ने बताया कि उसका बेटा मो हसीब उम्र 23 वर्ष एक मई की दोपहर घर से सब्जी बेचने गया था। देर रात तक वापस नहीं आया, जिसके बाद खोजबीन शुरू हुई। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। प्रार्थिनी द्वारा अपने रिश्तेदारों के घर फोन करके मालूम किया गया किन्तु कोई पता नहीं चला। बेटा न मिलने से परेशान जन्नतुन निशॉ ने थाना कोतवाली को गुमसुदगी दर्ज कर बेटे की खोजबीन की बात कही। लेकिन 56 दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने अब तक खोजबीन करना दूर गुमशुदगी तक नहीं दर्...