अलीगढ़, दिसम्बर 14 -- - एक लाख 41 हजार 704 मामले निस्तारित, 58.97 करोड़ रुपये का अर्थदंड वसूला अलीगढ़, ‌वरिष्ठ संवाददाता। कई दंपति वर्षों से लड़ रहे थे तो कुछ का रिश्ता महज छह माह में ही बिगड़ गया। नौबत ये आ गई कि दोनों एक-दूसरे को देखना तक नहीं चाहते थे। लेकिन, अदालत में लंबी काउंसिलिंग के बाद उन्हें इस रिश्ते को महत्व समझ में आया। आखिरकार शनिवार को दीवानी न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान परिवार न्यायालय में ऐसे 56 दंपतियों ने एक-दूसरे का हाथ थामा, जिनमें लंबे समय से विवाद चल रहा था। कुछ अपने बच्चों के साथ घर लौटे तो कुछ नए जोड़े भी हंसी-खुशी एक साथ रहने को राजी हुए। इसके अलावा लोक अदालत में कुल एक लाख 41 हजार 704 मामलों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया गया। इसमें 58 करोड़ 97 हजार 37 रुपये का अर्थदंड वसूला गया...