प्रयागराज, अगस्त 14 -- प्रयागराज। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सीएमओ कार्यालय में डॉक्टरों (एमबीबीएस) का चल रहा साक्षात्कार गुरुवार को पूरा हो गया। सीएमओ डॉ. एके तिवारी के अनुसार साक्षात्कार 11 अगस्त को शुरू हुआ था। इसके तहत 286 डॉक्टरों का नाम साक्षात्कार के लिए प्रस्तावित था। डॉक्टरों के 56 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगाी। नियुक्त डॉक्टरों को सीएचसी, पीएचसी में तैनात किया जाएगा। साक्षात्कार के दौरान कई डॉक्टरों के पास कुछ ऐसे भी फोन आए जो भर्ती कराने के लिए 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। हालांकि कई डॉक्टर फर्जी फोन कॉल के शिकार भी हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...