बरेली, अगस्त 25 -- शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही बिजली चोरी रोकने के लिए मुख्य अभियंता वितरण ज्ञान प्रकाश के निर्देश पर रविवार को अभियान चलाकर रेड डाली गई। मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने बताया कि आंवला, बहेड़ी समेत पूरे जिले में रविवार भोर में डाली गई मॉर्निंग रेड व कांबिंग के दौरान 486 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन चेक किए गए। इसमें 15 उपभोक्ताओं को बिजली का लोड बढ़ाने की कार्रवाई की गई। बिजली चोरी करते पकड़े गए 56 उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। 66 उपभोक्ताओं का अधिक बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटा गया। मौके पर 19 उपभोक्ताओं के मीटर बदले गए और 20 उपभोक्ताओं का विधा परिवर्तन किया गया। अभियान के दौरान 3.35 लाख रुपये राजस्व वसूली भी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...