रामगढ़, दिसम्बर 20 -- रामगढ़ जिले में हाथियों का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हाथी ने शुक्रवार को दो और लोगों की जान ले ली। मृतकों में लोकनाथ मुंडा कुजू ओपी क्षेत्र के सुगिया के रहने वाले थे, जबकि दूसरी मृतक काजल देवी रामगढ़ प्रखंड के कुंदरूकलां पंचायत में ईंट भट्ठे में काम करने आई थीं। यह बीते 56 घंटे के दौरान रामगढ़ जिले में छठी मौत है। हाथी ने बीते मंगलवार को भी रामगढ़ के घाटो थाना क्षेत्र के आरा सारूबेड़ा में दो महिलाओं समेत चार लोगों को पटककर मार डाला था। मृतकों में एक सीसीएल के सुरक्षाकर्मी अमित समेत गिद्दी प्रखंड के डाड़ी निवासी अमूल महतो, वेस्ट बोकारो निवासी महिला पार्वती देवी और आरा कोलियरी निवासी सावित्री देवी शामिल हैं। ताजा मामले में शुक्रवार को अहले सुबह कुजू ओपी क्षेत्र के सुगिया निवासी 40 वर्षीय लोकनाथ अपनी पत्नी गीता ...