प्रयागराज, जुलाई 4 -- शहर पश्चिमी के अंतर्गत आने वाले 56 गांवों को अत्याधुनिक मोबाइल मेडिकल यूनिट की सुविधा मिलेगी। यूनिट का शुभारंभ भगवतपुर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल सौ शैया चिकित्सालय परिसर में शुक्रवार को मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि यह यूनिट तीन वर्षों तक पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के गांवों में भ्रमण करके लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा देगी। एक निजी कंपनी के सीएसआर के अंतर्गत इस्माइल फाउंडेशन की ओर से यह सुविधा शुरू की गई है। यूनिट में एक चिकित्सक, एक नर्स, एक पैरामेडिकल स्टॉफ व लैब टेक्नीशियन रहेगा। मरीजों को नि:शुल्क दवाई दी जाएगी और 14 प्रकार के ब्लड टेस्ट भी किया जाएगा। इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्त, फाउंडेशन की नीलिमा द्विवेदी आदि की मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की...