औरैया, नवम्बर 20 -- सब ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के तहत जिले से 56 पुरुष व महिला किसानों का दल बुधवार को उन्नत कृषि तकनीक सीखने के लिए मध्य प्रदेश के जबलपुर रवाना हुआ। यह दल 19 नवंबर से 25 नवंबर तक पंडित जवाहरलाल नेहरू कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय तथा भारतीय खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर में सात दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करेगा। इस प्रशिक्षण में किसानों को आधुनिक कृषि पद्धतियों के साथ-साथ पशुपालन, मत्स्य पालन, रेशम कीट पालन, सब्जी उत्पादन और अन्य संबंधित क्षेत्रों की तकनीकी जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी जाएगी। विभाग का मानना है कि इस प्रशिक्षण से किसानों को लाभकारी कृषि मॉडल अपनाने में मदद मिलेगी, जिससे फसल उत्पादन व आमदनी में वृद्धि हो सकेगी। कृषक दल को विकास भवन परिसर से भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया और डीसीडीएफ अध्यक्ष अभ...