हाथरस, मई 25 -- अभी तक लक्ष्य के सापेक्ष 25 करोड़ आया राजस्व, माह में चंद दिन बाकी बकाया न आने से अधिकारी परेशान, अब वसूली के जारी की गई फीडरवार सूची बकायेदारों के घर घर दस्तक दे रहे कर्मी, बिल जमा न करने पर लगेगा बिजली कट का झटका हाथरस। बिजली विभाग को इस माह 56 करोड़ रुपये के राजस्व वसूलने का लक्ष्य निगम से मिला है। अभी तक विभाग को लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 25 करोड़ रुपया मिला है। निरीक्षण में आए डायरेक्टर कार्मिशयल ने बकाया वसूली कम होने पर अधीनस्थों को पेंच कसे। बकाया न आने से अधिकारी परेशान हैं। बकाया वसूली के लिए फीडर वार सूची जारी की गई है। कर्मी बकायेदारों के घर दस्तक दे रहे हैं। यदि इसके बाद भी बिजली बकाया जमा नहीं किया तो कनेक्शन काटने के लिए विशेष अभियान चलया जाएगा। हाथरस जिले में 65 बिजलीघरों के जरिए दो लाख से अधिक उपभोक्ताओं को ...