नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- Ravelcare Ltd Listing: शेयर बाजार की कमजोर स्थिति के बीच रावेलकेयर की शानदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी 55 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 201 रुपये पर बीएसई एसएमई में लिस्ट हुआ है। इसके बाद कंपनी के शेयरों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद रावेलकेयर का शेयर 208.95 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। हालांकि, इसके बाद मुनाफावसूली शुरू हो गई। जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 5 प्रतिशत लुढ़क गया। यह स्टॉक 190.95 रुपये के लेवल तक लुढ़क गया।क्या है प्राइस बैंड रावेलकेयर के आईपीओ का प्राइस बैंड 130 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी ने 1000 शेयरों का एक लॉट बनाया था। लेकिन किसी भी रिटेल निवेशकों को कम से कम 2 लॉट पर दांव लगाना पड़ा था। यह आईपीओ 1 दिसंबर को खुला था। निवेशकों के पास 3 दिसंबर तक दांव लगाने का...