एएफपी, अप्रैल 29 -- अमेरिकी नौसेना का एक F/A-18E सुपर हॉर्नेट लड़ाकू विमान सोमवार को लाल सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान की कीमत करीब 559 करोड़ रुपये (67 मिलियन अमेरिकी डॉलर) बताई गई है। यह हादसा उस समय हुआ जब विमानवाहक पोत हैरी एस. ट्रूमैन पर इसे खींचा जा रहा था और मूव क्रू का उस पर से नियंत्रण हट गया। अमेरिकी नौसेना ने बयान में कहा कि विमान के साथ उसे खींचने वाला ट्रैक्टर भी समुद्र में गिर गया। हादसे में सभी नाविक सुरक्षित हैं, हालांकि एक नाविक को मामूली चोट आई है। नौसेना ने बताया कि हादसे के बावजूद हैरी एस. ट्रूमैन पोत और उस पर तैनात अन्य विमान ऑपरेशन में सक्रिय हैं। विमान और ट्रैक्टर की बरामदगी को लेकर कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। यह भी पढ़ें- अमेरिका ने यमन की जेल पर बरसा दिए बम, कम से कम ...