प्रयागराज, मई 17 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली विभाग की ओर से शनिवार को शहर से लेकर देहात तक चेकिंग अभियान चलाया गया। कुल 554 घरों में जांच की गई। इस दौरान 22 बिजली चोरी के मामले सामने आए। इनके खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया गया है। अधीक्षण अभियंता मनोज गुप्ता ने शनिवार को मेयोहाल उपखंड में चिन्हित हॉट स्पॉट एरिया में चेकिंग अभियान चलाया। 323 उपभोक्ता के यहां चेकिंग की गई जिसमें 40 उपभोक्ता के स्मार्ट मीटर घर के बाहर स्थापित कराया गया। 15 बकायेदारों से 6.82 लाख बकाया जमा कराया। वहीं 10 खराब मीटर मिले जिन्हें बदला गया। 15 बड़े बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। वहीं आरआर बाजार में एक बिजली चोरी पकड़ी गई। एसडीओ करेली राजवीर सिंह कटारिया ने बताया कि करेली के अकबरपुर, सादियापुर और रसूलपुर में 13 घरों में बिजली चोरी पकड़ी ...