लखनऊ, जून 19 -- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) सम्मिलित कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक एवं कनिष्ठ सहायक स्तर-तीन के 5512 पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा 29 जून को आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। विभिन्न विभागों में इन पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा की तैयारी तेज कर दी गई है। मुख्य परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों की परीक्षा किस जिले में आयोजित की जाएगी इसकी जानकारी भी ऑनलाइन उपलब्ध करा दी गई है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल के मुताबिक आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर परीक्षा से संबंधित जिले की जानकारी उपलब्ध करा दी गई है। अभ्यर्थी निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद ही अपने परीक्षा वाले जिले की जानकारी हासिल कर सकेंगे। वहीं अभ्यर्थियो...