मुजफ्फर नगर, जुलाई 17 -- हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे अमरपुर गांव के शिव भक्त कांवड़िये 551 मीटर लंबी तिरंगा कांवड़ के सभी शिव भक्तों का ब्रजकिशोर गुप्ता ने पुष्प वर्षा कर व पटका पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर तिरंगा यात्रा लेकर चल रहे नितेश कुमार ग्राम अमरपुर जिला शामली ने बताया कि उनका 551 मीटर लंबी तिरंगा कावड़ ले जाने का मकसद देश को समर्पित है। वह ऑपरेशन सिंदूर में सोफिया कुरैशी व व्योमिका सिंह द्वारा देश के लिए किए गए सफल ऑपरेशन पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए समर्पित है। उन्होंने तिरंगा कावड़ पर लेफ्टिनेंट सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह के पोस्टर लगाए हुए हैं। इस मौके पर मनीष चौधरी गोधना, मनीष वर्मा, रजनीश कुमार, अंकुर गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, आकाश कुमार, सचिन कुमार, मयंक कुमार, रमन कुमार आदि ने पुष्प वर्षा कर भारत माता वंदे मातरम ...