कटिहार, फरवरी 15 -- अमदाबाद। प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गापुर पंचायत के मार्केट में स्थित माता शीतला मंदिर में शुक्रवार को माता शीतला पूजा के उपलक्ष्य में भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा में 551 कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया। महानंदा से जल भरकर पुन: मंदिर में कलश स्थापित किया। मंदिर कमेटी के सभापति प्रणव मंडल ने बताया कि 24 प्रहार सहकिर्तन का भी आयोजन किया गया है। मंदिर कमेटी के सदस्य बासुदेव मंडल और विकास मंडल भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...