नई दिल्ली, मई 20 -- हुवावे ने अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। चीन में लॉन्च हुए इन फोन का नाम- Huawei Nova 14 Ultra, Nova 14 Pro और Nova 14 है। कंपनी के नए फोन 5500mAh की बैटरी और 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं। नोवा 14 अल्ट्रा 1टीबी तक के स्टोरेज ऑप्शन में आता है। चीन में इसकी शुरुआती कीमत 4199 युआन (करीब 49 हजार रुपये) है। नोवा 14 प्रो को कंपनी ने 256जीबी और 512जीबी स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है और इसकी शुरुआती कीमत 3499 युआन (करीब 41 हजार रुपये) है। सीरीज के बेस वेरिएंट यानी नोवा 14 की बात करें, तो यह भी 256जीबी और 512जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आता है। चीन में इसकी कीमत 2699 युआन (करीब 32 हजार रुपये) से शुरू होती है।हुवावे नोवा 14 अल्ट्रा कंपनी इस फोन में 2860x1272 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.81 इंच का OLED डिस्प्ले दे रही ...