नई दिल्ली, फरवरी 26 -- वीवो अपनी V सीरीज के नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस अपकमिंग फोन का नाम Y04 4G है। कुछ दिन पहले वीवो का यह फोन CQC प्लैटफॉर्म के साथ FCC, TDRA, EEC और दूसरे सर्टिफिकेशन्स पर भी दिखा है। फोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। इसी बीच यह वीवो इजिप्ट की वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है। इस लिस्टिंग में फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। कंपनी की ऑफिशियल लिस्टिंग के अनुसार यह फोन दो कलर ऑप्शन- डार्क ग्रीन और गोल्डेन टाइटेनियम में आएगा। वहीं, फोन के फ्रंट में आपको सेल्फी स्नैपर और थिक चिन स्क्रीन देखने को मिलेगा। वहीं, इस फोन के बेजल्स फ्लैट होंगे। फोन के राइट एज पर कंपनी वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन देने वाली है। यह पावर बटन फिंगरप्रिंट सेंसर का भी काम करेगा। डिवाइस के लेफ्ट एज की बात करें, तो यहां ...