नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- बेहद कम बजट में तगड़े फीचर्स वाला एलईडी टीवी तलाश रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट पर आपके लिए तीन धाकड़ ऑप्शन मौजूद हैं। हम जिन टीवी की बात कर रहे हैं, उनकी कीमत 5500 रुपये से कम है। इन टीवी की लिस्ट में थॉमसन का भी टीवी शामिल है। खास बात है कि इन टीवी को आप कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर के साथ भी खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। इन टीवी में आपको तगड़ा साउंड और बेहतरीन डिस्प्ले मिलेगा। आइए जानते हैं इन टीवी के बारे में।Thomson 60 cm (24 inch) HD Ready LED TV 2025 Edition थॉमसन का यह टीवी फ्लिपकार्ट पर 5499 रुपये का मिल रहा है। कंपनी इस टीवी पर 5 पर्सेंट तक कैशबैक भी दे रही है। टीवी पर 2100 रुपये तक का एक्सचेंज ञफर भी दि...