चंडीगढ़, मई 9 -- भारत-पाकिस्तान में बढ़ रहे तनाव के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज कैबिनेट मीटिंग बुलाई। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पंजाब में एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किया जाएगा। कैबिनेट बैठक में एंटी ड्रोन को खरीदने की मंजूरी मिल गई है। उन्होंने कहा कि बॉर्डर को एंटी ड्रोन सिस्टम से लैस कर दिया जाएगा और पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन पहुंचने से पहले ही तबाह कर दिए जाएंगे। सरकारी सूत्रों ने जानकारी दी है कि पंजाब की पाकिस्तान से लगती 550 किलोमीटर लम्बी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 9 एडवांस्ड एंटी ड्रोन सिस्टम लगाए जायेंगे। पाकिस्तान की सीमा के साथ पंजाब की 547 किलोमीटर की सीमा लगती है। पंजाब में 6 सीमवर्ती जिले हैं, जिनकी सीमा पकिस्तान से जुड़ी हुई है। इसके साथ ही मान ने अपने मंत्रियों को आदेश दिया कि वे ...