मोतिहारी, जून 21 -- मोतिहारी, मोप्र। पीएम नरेन्द्र मोदी ने सीवान से मोतिहारी शहर के लिए एक महत्वपूर्ण विकास परियोजना का वर्चुअली शिलान्यास किया। सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि शहरी क्षेत्र में करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से 187 किलोमीटर लंबाई में बनने वाले सीवरेज नेटवर्क कार्य के लिए हरी झंडी मिल गयी है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना का क्रियान्वयन अम्रुत 2.0 योजना के तहत किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य शहरों में बुनियादी ढाँचे और सुविधाओं में सुधार करना है। परियोजना के तहत 187 किलोमीटर का सीवरेज नेटवर्क बिछाया जाएगा। सीवरेज नेटवर्क के साथ 4 इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशनों का निर्माण भी किया जाएगा, जो घरों से निकलने वाले पानी को मुख्य नाले तक पहुँचाने में सहायक होंगे। योजना के अंतर्गत घरों से निकलने वाले गंदे पानी को चेंबर के माध्यम से मुख्य नाले म...