अंबेडकर नगर, सितम्बर 27 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिले की चार सड़कों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण को मंजूरी मिली है। लगभग 30 किलोमीटर सड़कें 51.38 करोड रुपए की लागत से चौड़ी होगी। पीडब्ल्यूडी ने सड़कों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए एस्टीमेट तैयार कर प्रस्ताव विभाग को भेजा था। इससे पूर्व सदस्य विधान परिषद हरिओम पांडे ने भी अपना प्रस्ताव दिया था। प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता सौरभ सिंह ने बताया कि जिन सड़कों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण की मंजूरी मिली है उसमें अकबरपुर गौहनिया मार्ग के चैनज सात से 17 तक दो लेन है। इसकी कुल लंबाई 10 किलोमीटर है, जिसकी लागत 12 करोड़ रुपए है। वहीं चांदपुर चांदनी अशरफपुर मार्ग का डेढ़ लेन में चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य होगा। इसकी लंबाई 13.2 00 किलोमीटर है। इस पर कुल 24 करोड़ 75 लाख रुपए खर्च होंगे। महरुआ मिझौड़ा यादव नगर के...