नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- Amazon ने Great Indian Festival Sale शुरू होने से पहले ही कई डील्स को लाइव कर दिया है। अमेजन ने आईकू, वनप्लस जैसे स्मार्टफोन डील्स को भी लाइव कर दिया है, लेकिन अगर आप अपने घर के लिए Smart TV खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो सेल में आपके लिए बहुत कुथ है। अमेजन ने स्मार्ट टीवी डील्स को भी लाइव कर दिया है। यहां हम आपको 55 इंच डील्स डील्स के बारे में बता रहे हैं, जो किफायती कीमत में मिल रहे हैं.... Karbonn सेल में यह 55 इंच टीवी मात्र 26,803 रुपये में मिल रहा है। इसमें 4K अल्ट्रा एचडी आईपीएस एलईडी डिस्प्ले पैनल है। इसमें 20W का साउंड मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए भी टीवी में ढेर सारे ऑप्शन मिल जाते हैं। इसमें ढेर सारे OTT प्लेटफॉर्म्स का सपोर्ट भी मिल जाता है। यह एंड्रॉयड टीवी ओएस पर काम करता है। यह भी पढ़ें- सीधे 6500 र...