भागलपुर, जुलाई 7 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के परीक्षा विभाग ने 55000 विद्यार्थियों के क्रेडिट अंक को नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी (नैड) पोर्टल के माध्यम से संबंधित विद्यार्थी के डीजी लॉकर पर अपलोड कर दिया है। इसके लिए लगातार कवायद की जा रही है। शिक्षा विभाग और राजभवन के निर्देश के बाद तेजी से नैड पोर्टल पर टीएमबीयू की तरफ से विद्यार्थियों के विभिन्न दस्तावेज से जुड़े हुए डाटा अपलोड करने का काम जारी है। विवि में एकेडमिक रिकार्ड को पूरी तरह डिजिटल करने के उद्देश्य से यह कवायद की जा रही है। साथ ही शैक्षणिक संस्थानों को अपने विद्यार्थियों से जुड़े शैक्षणिक रिकॉर्ड, डिग्री सर्टिफिकेट, मार्कशीट आदि को नैड पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...