प्रयागराज, अगस्त 13 -- प्रयागराज। मम्फोर्डगंज स्थित आबकारी विभाग के पास 55 हजार वर्ग फीट में बना अपना तीन मंजिला मुख्यालय भवन है। इसके बाद भी लखनऊ में प्रति माह उत्तर प्रदेश सरकारी गन्ना समिति संघ लिमिटेड के नवीन भवन का 14 लाख 76 हजर 559 रुपये प्रति माह किराया दिया जा रहा है। आबकारी मुख्यालय लखनऊ शिफ्ट करने की कवायद के बीच कर्मचारियों की चिंता बढ़ गई है। मम्फोर्डगंज में आबकारी विभाग का अपना भवन है। तीन मंजिला भवन में 30 कमरे हैं और एक बड़ा सभागार, एक गोदाम और 2100 वर्गफुट से अधिक का स्थान रिक्त है। कर्मचारियों का कहना है कि काफी जमीन पर अवैध कब्जा है। नियमानुसार केवल आबकारी आयुक्त को सप्ताह में तीन दिन कैंप कार्यालय में और तीन दिन प्रयागराज मुख्यालय में बैठना चाहिए। लेकिन इस वक्त केवल उप आबकारी आयुक्त कार्मिक व अधिष्ठन और शीरा व सहायक आबक...