लखनऊ, अप्रैल 23 -- उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम में निजीकरण की प्रक्रिया के विरोध में कर्मचारियों ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है। चारबाग स्थित रोडवेज बस स्टैंड परिसर में कर्मचारियों की बुधवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। सेंट्रल रीजनल वर्कशॉप कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के बैनर तले हुई बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय महामंत्री जसवंत सिंह ने कहा कि परिवहन निगम को समाप्त कर उसे निजी हाथों में दिए जाने की जो प्रक्रिया चल रही है, उससे 55000 कर्मचारियों का भविष्य अधंकारमय हो जाएगा। इसे बचाने के लिए हमें एकजुट होकर आंदोलन करना होगा। बैठक में आलमबाग, अवध, कैसरबाग, हैदरगढ़, उप नगरीय चारबाग और रायबरेली डिपो के कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक में क्षेत्रीय मंत्री लखनऊ क्षेत्र नीरज चतुर्वेदी सहित मीसम जैदी, चंद्र प्रताप सिंह, शेखर सक्सेना, ...