धनबाद, मार्च 19 -- धनबाद। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को मिश्रित भवन स्थित बीएसएस बालबाड़ी स्कूल में विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य आरोग्य दूत का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम के अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाले जिला के 55 स्कूलों के 110 शिक्षकों को स्वास्थ्य आरोग्य दूत के रूप में सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में सिविल सर्जन डॉ. चंद्रभानु प्रतापन और जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा ने सभी चयनित शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके योगदान की सराहना की। अपने संबोधन में सिविल सर्जन डॉ. प्रतापन ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से चलाया जा रहा यह कार्यक्रम बच्चों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा ...