नई दिल्ली, जुलाई 15 -- भारत में अब स्मार्ट टीवी सिर्फ एक एंटरटेनमेंट डिवाइस नहीं, बल्कि स्टेटमेंट बन चुके हैं। इसी ट्रेंड को और आगे ले जाते हुए TCL ने 15 जुलाई 2025 को भारतीय बाजार में अपना नया प्रीमियम QD Mini-LED TV TCL C72K लॉन्च कर दिया है। TCL, जो डिस्प्ले टेक्नोलॉजी इनोवेशन में वर्षों से जाना जाता है, अब इस लेटेस्ट मॉडल के साथ यूजर्स को शानदार कलर प्रिसीजन, लो-लेटेंसी रिफ्रेश रेट और थियेटर जैसी ऑडियो क्वालिटी का वादा करते हैं। TCL C72K सिर्फ एक टीवी नहीं बल्कि एक हाई-एंड एंटरटेनमेंट सिस्टम है, जो Quantum Dot कलर टेक्नोलॉजी, Mini-LED बैकलाइटिंग और AI-बेस्ड प्रोसेसिंग के साथ आता है। आइए जानते हैं इसके सभी शानदार फीचर्स, कीमत और उपलब्धता के बारे में। TCL स्मार्ट टीवी की कीमत और उपलब्धता TCL C72K की कीमत 84,990 रुपये से शुरू होती है (ये...