नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- टीसीएल ने अपने टीवी की रेंज को बढ़ाते हुए T7 सीरीज को अनाउंस किया है। कंपनी के नए टीवी 4K UHD रेजॉलूशन, QLED पैनल और गूगल टीवी इंटीग्रेशन के साथ आते हैं। कंपनी के ये नए टीवी 55 इंच से 85 इंच की साइज में आते हैं। दमदार साउंड के लिए टीवी में 40 वॉट तक का आउटपुट दिया गया है। साथ ही ये डॉल्बी ऑडियो भी सपोर्ट करते हैं। इन टीवी की शुरुआती कीमत 599.99 डॉलर (करीब 53 हजार रुपये) है। कंपनी ने अभी नई टीवी सीरीज की लॉन्च डेट को कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह सेल के लिए इस साल के आखिर तक उपलब्ध हो जाएगी।फीचर और स्पेसिफिकेशन कंपनी के नए टीवी कई जबर्दस्त फीचर्स के साथ आते हैं। टीवी सीरीज का 55 इंच वाला वेरिएंट 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इससे ऊपर के साइज वाले वेरिएंट्स में 144Hz के रिफ्रेश रेट वाला ड...