कानपुर, दिसम्बर 5 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। जाजमऊ में 55 साल पुराने गंगा पुल पर इन दिनों कंपन बढ़ गया है। नोएंट्री खत्म होने के बाद रात में हैवी वाहनों के गुजरने से कंपन ज्यादा होता है। पुल की बेयरिंग खराब हो चुकी हैं, स्लैब में कई जगह दरार होने की वजह से केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) की रिपोर्ट के बाद इसकी मरम्मत कराने की सिफारिश की गई है। इसके बाद एनएचएआई ने मरम्मत का टेंडर कराया है, लेकिन दो बार इसकी तिथि बढ़ाई जा चुकी है। अब जनवरी में लखनऊ के क्षेत्रीय कार्यालय से टेंडर खुलने के बाद मरम्मत होगी। हालांकि तब तक लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे के चालू होने से ट्रैफिक लोड बढ़ने से दिक्कतें बढ़ेंगी। पैचवर्क का समतलीकरण न होने से झटकेः गंगापुल पर बारिश के पहले गड्ढों में कराए गए पैचवर्क के काम की वजह से मोटा डामर बिछा दिया गया है। इस...