मुरादाबाद, अप्रैल 9 -- मुरादाबाद में महानगर में पांच साल की मासूम बच्ची से 55 साल के अधेड़ ने रेप की शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया। आरोपी सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में बीते एक अप्रैल को वारदात करके मौके से भाग गया था। मंगलवार को परिवार वालों ने उसे जैन मंदिर के पास गार्ड का काम करते पकड़ लिया। आरोपी का मुंह काला करके लोग पीटते हुए सिविल लाइंस थाने ले गए और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने मझोला थाना क्षेत्र निवासी आरोपी सत्यवीर के खिलाफ दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। सिविल लाइंस के कैंप चौकी क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवक रेल चौकी क्षेत्र में चाय-गुटखा सिगरेट का ठेला लगाता है। उसकी पत्नी झाड़ू पोछा का काम करती है। वर्तमान में युवक और उसकी पत्नी सात वर्षीय बेटे और पांच व...