गया, नवम्बर 26 -- गया में में 55 साल से कराये के मकान में आयकर विभाग का कार्यालय चल रहा है। गया जी में जब से आयकर विभाग का कार्यालय खुला है तब से यह किराये के भवन में चल रहा है। शहर के राय काशीनाथ मोड़ स्थित आर जे पैलैस के तीन मंजिला भवन पर है। तीन मंजिला भवन पर पहुंचने के लिए एक मात्र सीढ़ियां ही सहारा है। लिफ्ट नहीं है। केंद्र सरकार के इतने महत्वपूर्ण कार्यालय होते हुए भी लिफ्ट की सुविधा नहीं होने से लोगों को भारी दिक्कत हो रही है। आम लोगों के साथ विभाग के कर्मियों को चौड़ी सीढ़ियां चढ़कर आयकर कार्यालय पहुंचना लाचारी है। खासकर वृद्ध व दिव्यांग लोगों को सीढ़ियां चढ़ना कड़ा टास्क है। अपना भवन नहीं होने के कारण हर माह बतौर किराया 1.70 लाख रुपये आयकर विभाग को देना पड़ रहा है। करदाताओं ने कहा- तीन मंजिला पर पहुंचने में परेशानी बाजार के व्यवसायी व करद...