बलिया, सितम्बर 16 -- बलिया, संवाददाता। जिले के 55 सहकारी समितियों पर ऑनलाइन भुगतान की प्रक्रिया सप्ताह के अंत तक शुरू हो जायेगी। कोआपरेटिव विभाग की ओर से इसके लिए यूनिक आईडी और क्यूआर कोर्ड आवंटित करने की प्रक्रिया चल रही है। इसे समितियों पर चस्पा कर दिया जायेगा। इस नई व्यवस्था किसानों को खाद और बीज के लिए नगदी पैसा लेकर जाने के झंझटों से छुटकारा मिलेगा। वर्तमान में जनपद के 160 समितियां सक्रिय हैं और समितियों पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध होने का दावा विभाग कर रहा है। लेकिन समितियों पर कर्मचारी (तथाकथित सचिव) की कमी से एक कर्मचारी पर तीन से चार समितियों के संचालन की जिम्मेदारी दी गई है। लिहाजा समिति पर खाद वितरण का कर्मचारियों द्वारा दिन और तिथि नियत कर खाद वितरित की जाती है। इसके कारण निर्धारित तिथि पर किसानों की भारी भीड़ उमड़ जाती ...