अलीगढ़, सितम्बर 15 -- अलीगढ़। अलीगढ़ हेल्पलाइन संस्था द्वारा रविवार को श्रेष्ठ गुरु सम्मान समारोह का भव्य आयोजन रामघाट रोड स्थित कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में किया गया। श्रेष्ठ गुरु सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीण अग्रवाल, शेखर सराफ ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सर्राफ, माहेश्वरी क्रिएटिव क्लब के संरक्षक संजय महेश्वरी, डॉ मनोरंजन वार्ष्णेय ने संयुक्त रूप से किया। संस्था के संस्थापक राज सक्सेना ने बताया की श्रेष्ठ गुरु सम्मान समारोह में जिले के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के उन शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने ज्ञान, समर्पण और समाज के प्रति योगदान से शिक्षा के क्षेत्र में नई उपलब्धि स्थापित की है। सुमित सर्राफ ने कहा कि यह सम्मान उन शिक्षकों को समर्पित है, जो सम...