मेरठ, जून 29 -- पश्चिमांचल के 14 जिलों में 55 वर्ष से अधिक के संविदा कर्मचारियों (लाइनमैन) को हटा दिया गया है। इसकी जद में पूर्व सैनिक भी आए हैं, जो उपकेंद्रों पर एसएसओ के रूप में कार्यरत थे। मेरठ जिले में करीब 40 और पश्चिमांचल के 14 जिलों में करीब 250 संविदा-निविदा कर्मचारी इसकी जद में आए हैं। भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति की मानें तो पश्चिमांचल के 14 जिलों में अक्तूबर 2024 से अब तक करीब 1600 पूर्व सैनिक, जो एसएसओ पद पर कार्यरत थे उन्हें हटाया जा चुका है। संविदा कर्मियों को हटाने, छंटनी के बाद उपकेंद्रों पर संविदा-निविदा लाइनमैन की संख्या कम हो गई है। निविदा-संविदा कर्मचारी समिति पदाधिकारियों का कहना है नियमानुसार प्रत्येक फीडर पर तीन कर्मचारियों का गैंग होना चाहिए। हालात यह हैं कि उपकेंद्रों पर छह फीडर तक हैं और संविदा कर्मियों की संख्या ...