दुमका, अक्टूबर 22 -- दुमका, प्रतिनिधि। जामा थाना अन्तर्गत के बारापलासी के पास सोमवार की देर शाम दीपावली के लिए पूजा की सामग्री लेने जा रही 51 वर्षीय महिला को एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। महिला को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला फूलमनी देवी बारापलासी की रहने वाली थी। मंगलवार को जामा थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर दुमका के पीजेएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया और उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। बारापलासी निवासी मृतक के बड़े बेटे फूलचंद्र राय ने बताया कि घर में दीपावली को लेकर तैयारी चल रही थी। पूजा का कुछ सामान लेने के लिए मां चौक की ओर चली गई और वह पटाखा लेने के लिए पालोजोरी गया था। रात करीब दस बजे लौटा तो घर में मां को नहीं देखकर छोटे भाई से पूछा। भाई ने बताया क...