सुपौल, जून 23 -- बसंतपुर, एक संवाददाता। बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र की बनैलीपट्टी पंचायत के वार्ड दो स्थित एक घर में 55 वर्षीय बुजुर्ग की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के बेटे ने अपने परिवारीजनों पर ही आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार बनैलीपट्टी पंचायत के वार्ड दो निवासी भागवत मेहता का शव अपने ही घर में मिला है। उनके पुत्र गोपाल कुमार मेहता ने बताया कि रोज की तरह खाना खाकर वह सो गए थे। वहीं शनिवार सुबह करीब पांच बजे जब हम लोगों ने देखा तो वह मृत पड़े थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची वीरपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया है। उन्होंने आशंका जतायी है कि उनके पिता की हत्या घर के ही किसी सदस्य ने की है। मृतक के गले पर निशान है, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी ने गला दबाकर हत्या की ह...