गोपालगंज, नवम्बर 5 -- गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि जिला उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट के जलालपुर रोड, यूपी-बिहार सीमा के भिंगारी चेकपोस्ट व बैकुंठपुर थाने के दिघवा घाटी गांव के समीप से 55 लीटर शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान टीम ने तस्करों की दो बाइक भी जब्त की है। गिरफ्तार तस्कर मांझागढ़ थाने के मधुसरेया गांव के कुंदन यादव, रंजीत राम व भोरे थाने के तिवारी बगहवा गांव के योगेन्द्र गोड़ शामिल हैं। जिसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि जलालपुर रोड व भिंगारी चेकपोस्ट से पकड़े गए तस्कर यूपी से बाइक से शराब लेकर आ रहे थे। जिन्हें जांच के दौरान शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि बैकुंठपुर के दिघवा घाटी गांव के समीप झोले में लावारिश अवस्था में रखी गई 35 लीटर चुलाई...