सहरसा, जुलाई 18 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 55 लीटर (कुल 550 बोतल) प्रतिबिंबित कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया। साथ हीं एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पटना से सहरसा आने वाली बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस से सलखुआ निवासी वर्तमान में बटराहा निवासी दिवेश कुमार चोरी छिपे अवैध कफ सिरप लेकर आ रहा है। बस करीब 3 बजे सुबह सुपर मार्केट अवस्थित बस स्टैंड पहुंचेगी। दिवेश कुमार बस से उत्तरने बाद ओटो या ई-रिक्सा भाड़ा पर लेकर कफ सिरप बटराहा ले जाता । इसी दौरान सदर थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए कोडिन युक्त कफ सिरप साथ कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया। कारवाई में सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, टीओपी दो प्रभारी सनोज वर्मा,...