चक्रधरपुर, अप्रैल 29 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड के सिलफोड़ी पंचायत के बुढ़ीगोड़ा हाई स्कूल परिसर में 55 लाख 53 हजार रुपये की लागत से 6 कमरों का भवन का निर्माण होगा। इसे लेकर मंगलवार को विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम, जिला परिषद सदस्य मीना जोंको तथा मुखिया मेलानी बोदरा ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। भवन का निर्माण एनआईपी विभाग से होगा। मौके पर विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम ने कहा कि चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय विधायक सुखराम उरांव के प्रयास से विकास कार्य तेजी से किया जा रहा हैं। विधानसभा क्षेत्र में जो भी सड़कें जर्जर हैं उनका निर्माण कार्य किया जा रहा हैं। साथ ही किसानों के हीत में सिंचाई नाला तथा जर्जर स्कूल भवनों का भी निर्माण कार्य किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि बुढ़ीगोड़ा स्कूल में काफी संख्या...