चक्रधरपुर, मई 17 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड के होयोहातु पंचायत के सुदूरवर्ती ग्राम दड़कादा में 55 लाख रुपये की लागत से प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण होगा। भवन निर्माण को लेकर शनिवार को विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम एवं झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने विधिवत नारियल फोड़कर भूमि पूजन किया। इससे पूर्व गांव के दिउरी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना किया गया। भवन का निर्माण विशेष प्रमंडल से कराया जाएगा। इस मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने कहा कि सुदूरवर्ती दड़कादा गांव में ग्रामीणों द्वारा लगातार उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण की मांग किया जा रहा था। सुदूरवर्ती क्षेत्र में ग्रामीणों को स्वास्थ्य की सुविधा नहीं मिल पा रही थी। जिससे ग्रामीणों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल आना पड़ता हैं। लेकिन अब भवन का निर्माण होने से ग्राम...