गया, दिसम्बर 4 -- बोधगया थाना क्षेत्र के जानपुर गांव में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में उप कमांडेंट के पद पर कार्यरत दुर्गा प्रसाद यादव के घर हुई बड़ी चोरी की घटना के दस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। इस मामले में अब तक न तो किसी की गिरफ्तारी हुई है और न ही चोरी गए गहनों व नकदी की बरामदगी, जिससे पीड़ित परिवार बेहद परेशान है। घटना 22 नवंबर की रात की है। पीड़ित परिवार किराए के मकान में रहता है। रात के अंधेरे में चोर घर के पीछे की खिड़की तोड़कर अंदर घुस आए और बड़ी आसानी से आलमारी का लॉकर तोड़कर उनकी पत्नी के 55 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने और नगद रकम लेकर फरार हो गए। घटना के समय परिवार घर में ही मौजूद था, बावजूद इसके चोरों ने बिना किसी डर के वारदात को अंजाम दिया, जो इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। घटना क...