देवरिया, जून 3 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। एमएलसी डॉ.रतनपाल सिंह ने सोमवार को रोडवेज विभाग के अधिकारियों के साथ रुद्रपुर बस स्टेशन का जायजा लिया। साथ ही विभागीय अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया और निर्देश दिए। एमएलसी डॉ.रतनपाल सिंह ने सोमवार को बस स्टेशन परिसर में कहा कि 55 लाख की लागत से रुद्रपुर बस स्टेशन का उच्चीकरण और सुन्दरीकरण कराया जाएगा। जिसका काम बहुत जल्द पूरा करने का निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि थोड़ा सा भी बारिश होने पर बस स्टेशन परिसर पानी से भर जाता है। एआरएम कपिलदेव प्रसाद, अवर अभियंता राम अमित चौधरी व लिपिक अरविन्द कुमार से कहे कि बस स्टेशन परिसर की इतनी पर्याप्त ऊंचाई कर दी जाए कि यहां पानी लगने की समस्या से लोगों को निजात मिल जाए। उन्होंने बताया कि रुद्रपुर बस स्टेशन पीपीपी मॉडल का बनना है। ज...