सराईकेला, सितम्बर 28 -- सरायकेला:गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बड़ा हरिहरपुर गांव में स्वास्थ्य उपकेन्द्र का शिलान्यास जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया।स्वास्थ्य उप केंद्र भवन का निर्माण 55 लाख की लागत से किया जाएगा।मौके पर जिप अध्यक्ष बोदरा ने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु आधारभूत संरचना विकसित किया जा रहा है इसी कड़ी में भवन निर्माण का शिलान्यास किया गया। उन्होंने समय पर भवन को पूरा करने को कहा ताकि लोगो को इसका लाभ मिल सके। शिलान्यास में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल, पूर्व प्रमुख रामदास टुडू, पंचायत समिति सदस्य सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...