पीलीभीत, जुलाई 10 -- पीलीभीत, वरिष्ठ संवाददता। बुधवार को दिन भर लगातार बारिश होती रही। इस दौरान जिले में 55 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। ऐेसे में जगह-जगह जलभराव से लोगों को आवागम में परेशानी उठानी पड़ी। बुधवार शाम तक बारिश जहां तहां होती रही। बारिश का आलम ये रहा कि पूरे दिन सूरज नहीं निकला। ये बारिश किसानों की खरीफ फसलों के लिए ये बारिश वरदान है। इससे अधिकतम तापमान तीन और न्यूनतम में एक डिग्री गिरावट दर्ज की गई। बारिश के कारण सुबह से ही तराई का मौसम में खुशगवार रहा। आलम ये रहा कि बारिश और दिन भर बादल घिरे होने से उमस गायब रही। प्रात: 11 बजे से शुरू हुई जोरदार बारिश ने ताल तलैया भर दिए। एक तरफ जहां निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति रही तो वहीं दूसरी तरफ किसानों को तो मानों फसलों के लिए अमृत वर्षा साबित होगी। शहर के मोहल्लों के साथ ही पालि...