पीलीभीत, सितम्बर 1 -- पीलीभीत। शनिवार देर रात से शुरू हुई बारिश का सिलसिला रविवार अपराहन तक लगातार बना रहा। शाम को फिर बादल छा गए। इससे पूर्व तेज बारिश के साथ बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली कौंधने से जिले वासी सहम गए। जिले में 55 मिमी. बारिश के चलते पूरा शहर तालाब सा दिखा। जिले के अन्य स्थानों पर भी बारिश ने दुश्वारियां पैदा कर दीं। हालात यह रहे कि मुख्यालय पर स्टेशन रोड और जेपी रोड पर तो बारिश का पानी दुकानों तक में घुस गया। बारिश थमने के बाद मुख्य बाजार और ऊंचे स्थानों से तो पानी निकल गया लेकिन निचले इलाकों में देर शाम तक पानी बना रहा। जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यूं तो पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जिले में जारी है। शनिवार रात साढ़े 12 बजे शुरू हुई बरसात ने आमजन को भले ही गर्मी से राहत दी हो लेकिन दुश्...