हरदोई, अगस्त 27 -- हरदोई, वरिष्ठ संवाददाता। हरियांवा विकास खंड का प्राथमिक विद्यालय ककराला इन दिनों चर्चा का विषय बन गया है। यहां पर तैनात प्रधानाध्यापक 55 महीने से निलंबित चल रहा है। जांच अधिकारी बदले पर अब तक कोई नतीजा नहीं निकला। बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल आडियो वायरल होने के बाद विभाग में खलबली मची है। तत्कालीन बीएसए हेमन्तराव की ओर से 6 जनवरी 2021 को निलंबन आदेश जारी हुआ। इसमें लिखा गया है कि प्राथमिक स्कूल ककराला में निरीक्षण में अनियमितता मिलीं। कंपोजिट ग्रांट का व्यय नियमानुसार नहीं किया गया। कंपोजिट ग्रांट से कोई कार्य नहीं कराया गया। मल्टीपल हैंडवाश नहीं बनवाया गया। रंगाई पुताई चूने से कराई गई। बच्चों को कोई भी ई-कंटेंट और न ही शिक्षण सामग्री भेजी जा रही है। जर्जर भवन की नीलामी के लिए कार्यवाही नहीं की गई। शौचालय गंदा व अक्...