बिहारशरीफ, जुलाई 28 -- 55 बोगी वाली मालगाड़ी ट्रेन पहली बार पहुंची बरबीघा शेखपुरा-दनियावां रेल लाइन परियोजना में तेजी से हो रहा काम जल्द ट्रेनों के परिचालन शुरू होने की संभावना बढ़ी फोटो बरबीघा01- बरबीघा के शेरपर गांव के पास खड़ी मालगाड़ी ट्रेन। बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शेखपुरा-दनियावां रेल लाइन परियोजना में तेजी से काम चल रहा है। इसी क्रम में सोमवार की दोपहर में 55 बोली वाली मालगाड़ी ट्रेन बरबीघा के शेरपर गांव पहुंच गई। अचानक ट्रेन को देखकर आसपास के गांवों के लोग अचंभित हो गए। मालगाड़ी ट्रेन से बिछायी गयी रेल पटरी के किनारे डालने के लिए गिट्टी लायी गयी थी। ट्रेन को देखने के लिए लोगों की भीड़ उम्र पड़ी। सैकड़ो की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। लोगों में खुशी का माहौल था। उम्मीद है कि इस साल के अंत नयी रेल परियोजना का उद्घाटन हो जायेगा...