रुद्रपुर, अगस्त 19 -- शक्तिफार्म। राजस्व विभाग की टीम ने मंगलवार को ग्राम रुदपुर के 55 बाढ़ प्रभावित परिवारों को पांच-पांच हजार रुपये के चैक बांटे। पर्वतीय क्षेत्रों में हुई बारिश से 14 अगस्त की तड़के शक्तिफार्म क्षेत्र के कई गांव जलमग्न हो गये थे। इस दौरान प्रभावितों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था। तहसीलदार हिमांशु जोशी के निर्देश में प्रभावितों का चिह्निकरण कर मंगलवार को शक्तिफार्म में 55 परिवारों को पांच-पांच हजार रुपये के चैक सौंपे गए। यहां सुकुमार वैद्य, रतन गोलदार, संजय बछाड़, मयंक अग्रवाल, मनोज सरकार, नेपाल सरकार, संजीव मंडल, विष्णु पद, सहदेव सरकार, ऊषा सरकार, सुनीता मजूमदार, करुणा सरकार, नीला घोष, लक्ष्मी देवी, संतोष सरकार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...