दुमका, सितम्बर 1 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। इन्टरनेशनल स्कूल ऑफ दुमका शाखा सरैयाहाट में सोमवार को लोकनायक जयप्रकाश आंख अस्पताल दुमका की ओर से स्कूल के 55 बच्चों को निशुल्क चश्मा वितरण किया गया। बताये कि बीते 25 जुलाई को उक्त विधालय में निःशुल्क आंख जांच शिविर लगाया गया था। जिसमें डॉ राजकुमार घोष के द्वारा स्कूल के 490 बच्चों का आंख जांच किया गया। अस्पताल द्वारा चश्मा पुरी तरह तैयार कर बच्चों के बीच वितरण किया गया। इस अवसर पर चिकित्सक ने सभी स्कूली बच्चों को मोबाइल से दूर रहने की सलाह दी। साथ ही कहा कि जरूरत पड़ने पर ही मोबाइल का प्रयोग करे। मौके पर स्कूल के निदेशक अमरेन्द्र कुमार, अस्पताल के मेनेजर राजीव रंजन, साक्षी आई केयर चरकापाथर के संचालक जगन्नाथ यादव सहित स्कूल के शिक्षकों में रोहित कुमार, विष्णु कुमार, आदर्श मंडल,देव कुमार, दीपक भारद्...